
•महाविद्यालय छात्रों हेतु ड्रेस कोड लागू कर महाविद्यालय को बस्ती में अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया।
•प्राचार्य एवं महाविद्यालय के सहयोग से देश दुनिया से पूर्व छात्रों को 2023 जनवरी में जुटान कर इतिहास भी रचा गया।
•आगे भी महाविद्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है एलुमिनी एसोशियेशन: कुँवर नितिन सूर्यवंशी, महासचिव एसके पीजी एलुमिनी एसोशियेशन
बस्ती। एसके पीजी एलुमिनी एसोशियेशन ने शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रीना पाठक के महाविद्यालय के पठन-पाठन उन्नति एवं विकास हेतु उठाये जा रहे कदमों की सराहना की है। एलुमिनी एसोशियेशन के कार्यकारिणी की एक बैठक संस्थापक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुर्गादत्त पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक की जानकारी देते हुए एसोशियेशन के महासचिव कुंवर नितिन सूर्यवंशी ने कहा कि बैठक में केडीसी एलुमिनी एसोशियेशन ने प्रस्ताव पारित कर केडीसी प्राचार्य प्रोफ़ेसर रीना पाठक की प्रशंसा की है। महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था एवं शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने हेतु प्रोफ़ेसर रीना पाठक का उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने न केवल महाविद्यालय छात्रों हेतु ड्रेस कोड लागू कर महाविद्यालय को बस्ती में अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया अपितु महाविद्यालय के उन्नति एवं विकास हेतु निरंतर अग्रणी हैं।
एसोसिएशन के तत्वाधान में प्राचार्य एवं महाविद्यालय के सहयोग से देश दुनिया से पूर्व छात्रों को 2023 जनवरी में जुटान कर इतिहास भी रचा गया। एसोसिएशन महाविद्यालय के अधूरे पड़े सभागार के निर्माण हेतु भी सहयोग दे रहा है। आगे भी महाविद्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं हेतु एलुमिनी एसोशियेशन पूरी मुस्तैदी के साथ महाविद्यालय प्रशासन के साथ खड़ा है।
बैठक में को कन्वेनर सुरेन्द्र पांडेय, अनीता सिंह, संयुक्त सचिव रुचि पांडेय,रवि शंकर शुक्ला सहित कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पाण्डेय, डाक्टर मनीष त्रिपाठी, भूपेन्द्र सिंह राना, वीरेंद्र मिश्र, आलोक पाण्डेय, आभा सिंह, महेंद्र गुप्ता, डाक्टर रत्नेश श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।