
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पूरी पारदर्शिता व सुचिता पूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त द्वारा संयुक्त रूप से अधिकारीयों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को लेकर की गई तैयारी के बारे में बताया गया।
इस संबंध में जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक 10 प्रचार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन शक्ति से कार्रवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रेस के माध्यम से हम समस्त जनपद वासियों को अवगत कराना चाहूंगा कि बोर्ड की परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले लोग दंडित किए जाएंगे।
बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन पूरे जनपद को 3 जोन में बांट दिया है जिसमें लगभग 55000 से ऊपर छात्राएं सेंटरों पर परीक्षा देंगे। जिसके लिए 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट 113 स्टेटिक मजिस्ट्रेट साथ ही साथ पुलिस की निगरानी में परीक्षा कराए जाएंगे।
कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर जैसे पेपर लीक होना जैसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें। जब तक कोई एथेंटिक सूचना न मिले। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिसका नंबर 1800 18 053 1 तथा 1800 180532 का टोल फ्री नंबर दिया गया है। किसी भी प्रकार की सूचना व जानकारी उक्त कंट्रोल रूम से आप प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद वीडियो से यह अपील है कि आप सभी लोग किसी भी प्रकार के झूठी अफवाहों की तरफ ध्यान ना दें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अपर एसडीएम सुनील कुमार सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे।