
मुरादाबाद। भगवान परशुराम सेवा समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर प्रातःकाल 10 बजे से महानगर के लालबाग स्थित ऋषि आश्रम में प्रख्यात कथावाचक पं. अक्षेन्द्र सारस्वत जी के मुखारबिन्द से भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का श्रवण कराया गया। कथा के उपरान्त मध्याह्न 12 बजे से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा की सहायिका रामगंगा नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर रामगंगा नदी के किनारे सैकड़ो वर्ष प्राचीन सिद्ध पीठ माँ काली के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मंगल कामना की।

इस अवसर पर आयोजित मकर संक्रांति मेले में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादाद में आये श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। कार्यक्रम आयोजन में भगवान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष पं.अनिमेष कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका रही। पं.संजय स्वामी, संजीव आकांक्षी, अवधेश पाठक, वन्दे भारत संस्कार एवं संस्कृति संवाहक के प्रान्तीय संयोजक पं.धबल दीक्षित, अजय शर्मा, प्रमोद गुप्ता, हिमांशु वशिष्ठ, राजेन्द्र मोहन शर्मा, ममता स्वामी, मनीषा शर्मा, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, संदीप स्वामी, सिद्धार्थ कौशिक, अक्षत कौशिक एवं अर्पित कौशिक का विशेष सहयोग रहा।