बस्ती। शादी की नीयत से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन किशोरियों का अपहरण कर लिए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने किशोरियों के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। शादी की नीयत से किशोरी के अपहरण की
पहली घटना रुधौली क्षेत्र में हुई। शौच के लिए घर से बाहर निकली 13 वर्षीय किशाेरी का हरीभजन व सुग्रीम निवासी बाघाडीहा ने अपहरण कर लिया।
इसी तरह कप्तानगंज क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी को उसके बगल के गांव के अभिनव उर्फ वैभव शादी की नीयत से भगा ले गया। पीड़िता की तहरीर अभिनव चौधरी उर्फ वैभव, गौरव चौधरी निवासी खजुहा, थाना कप्तानगंज व राकेश वर्मा निवासी तरना थाना हर्रेया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
अपहरण की तीसरी घटना छावनी क्षेत्र में हुई घर से पढ़ने निकली 16 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। किशाेरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दीपक निषाद व उसके भाई, बहन और मां के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन पुलिस ने आरंभ कर दी है।
