सुल्तानपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओम प्रकाश चौधरी के नेत्तृव में फाईलेरिया रोग से ग्रसित मरीजो के लिए कैंप लगाकर उन्हें बीमारी के रोकथाम के लिए परामर्श दिया गया, साथ ही फाईलेरिया मरीजों को टब, बाल्टी, साबुन व तौलिया की एक किट भी उपलब्ध कराई गई। फाईलेरिया से ग्रसित मरीजों को एक्सरसाइज के माध्यम से कैसे फिट रहना है, इसका डेमों भी किया गया।
उक्त अवसर पर इंचार्ज प्रियंका सिंह, इंस्पेक्टर पूनम सिंह, मेराज अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, पारितोष व रंजीत कुमार मौके पर मौजूद रहें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार फाईलेरिया रोग व ग्रसित रोगियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है, विभाग उसके क्रियान्वयन में लगा है। उसकी लगातार मॉनिरीटरिंग की जा रही है।
डॉ.चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा का अक्षरशः पालन विभाग सुनिश्चित कर रहा है, समय-समय पर हमारी टीम कैंप व डोर-टू-डोर के माध्यम से फाईलेरिया ग्रसित रोगियों की जानकारी लेती रहती है।