
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सत्र 2025- 2026 में आवासीय परिसर में प्रवेश के लिए जारी सूचना 01 जून 2025 के क्रम में स्नातक के लिए 10 जून एवं परास्नातक के लिए 25 जून 2025 निर्धारित की गई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के महत्वपूर्ण निर्देश के तहत यह तिथि बढ़ा दी गई है।
प्रवेश समन्वयक आवासीय प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक में आवेदन की तिथि 10 जुलाई 2025 एवं परास्नातक की तिथि 15 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई। आवासीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि अब परिवर्तित करके 26 जुलाई 2025 कर दिया गया है। इसमें एलएलबी बीफार्मा, डी फार्मा सहित अन्य पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होनी है।