
रिपोर्ट: सौरभ पाठक
इगलास (अलीगढ़)। गुरुवार को मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘मीडिया और समाज’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता की गहराइयों से परिचित कराना और उनके दृष्टिकोण को परिपक्व बनाना था।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी शर्मा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पत्रकारिता के व्यावहारिक पक्षों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका पहले से कहीं अधिक व्यापक हो गई है। मीडिया समाज में परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है, बशर्ते उसमें नैतिकता और उत्तरदायित्व कायम रहे।
श्री शर्मा ने उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया कि कैसे एक जिम्मेदार पत्रकार समाज में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मीडिया के प्रति सजग, समर्पित और संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए कहा कि मीडिया समाज को दिशा देने का कार्य करता है। योगेश कौशिक ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया, जबकि मयंक जैन ने आभार प्रकट किया। आयोजन में प्रो. प्रदीप कुमार और मनीषा उपाध्याय की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा दीपशिखा शर्मा ने किया। यश, पूजा, लवकुश, युवराज, रामेंद्र, नरेंद्र, कनिका, क्षमा और सोमी सहित अन्य विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान को प्रेरणादायक अनुभव बताया।