
अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट।
गाजियाबाद। सुविज्ञा दा स्कूल, गाजियाबाद का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें शिक्षक डॉक्टर पंकज मित्तल एवं मीनाक्षी मित्तल के पुत्र कुंज मित्तल ने कक्षा 5 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने कुंज मित्तल के द्वितीय स्थान लाने पर कुंज मित्तल को बधाई दी तथा कुंज मित्तल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता ही कुंजी है। कुंज मित्तल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने माता-पिता का मान बढ़ाया हैं।