Oplus_16908288
बस्ती। क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय रवाना किया।
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में —
- रंजीत चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी,
- अजीत चौधरी पुत्र राधेश्याम,
- विरेन्द्र चौधरी पुत्र राधेश्याम, तथा
- जितेन्द्र चौधरी पुत्र संजय चौधरी,
सभी निवासी ग्राम मुरादपुर उर्फ बेलराई, थाना लालगंज शामिल हैं।
कार्रवाई में उपनिरीक्षक देवब्रत शर्मा तथा हेड कॉन्स्टेबल रामशकल यादव की विशेष भूमिका रही।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
