
रिपोर्ट: सौरभ पाठक
टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड)। भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल शिविर कार्यालय द्वारा जनपद में आपदा राहत कार्यों में सेवाएं देने हेतु प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की सूची जारी की गई है। सूची में शामिल स्वयंसेवक आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
शिविर कार्यालय द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को आपदा की स्थिति में आवश्यक कदम, आमजन को राहत कैसे पहुंचाई जाए तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों तक सहायता कैसे पहुंचाई जाए, जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई हैं।
सूची में प्रमुख स्वयंसेवकों के नाम, पते और संपर्क नंबर भी शामिल किए गए हैं। इनमें मदन मोहन सेमवाल, अमरनाथ नैथानी, दिनेश गुसाईं, आदित्य नारायण सिंह, विश्वप्रकाश मेहरा, डा. संध्या पंवार, अखिलेश जोशी और बी.पी. सिंह के नाम प्रमुख हैं। ये सभी स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में राहत कार्यों में अपना योगदान देंगे।
शिविर कार्यालय ने आशा व्यक्त की है कि इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की सहायता से आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकेगा।
