
Oplus_131072
•होली से पूर्व भुगतान न होने पर केन्द्रीय एवं राजकीय पेंशनर्स होली का करेंगे बहिष्कार।
कानपुर। पेंशनर्स फोरम के तत्वाधान पर केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभाग में रिटायर्ड पेंशनर की संयुक्त बैठक चित्रगुप्त धर्मशाला गोविंद नगर में कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पेंशन फोरम के मंत्री तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल गुलाबिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने विगत 1 मई 2022 को श्रमिक दिवस पर ई-पेंशन पोर्टल की स्थापना कर घोषणा किया था कि अब राज्य सरकार के अधीन सेवानिवृत्ति होने वाले पेंशनर्स को कार्यालय में चक्कर नही लगाना पड़ेगा तथा सेवानिवृत्ति की तिथि को संपूर्ण भुगतान का समय से पेंशन दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश हैलट अस्पताल में हवा-हवाई हो गया है।
बीएल गुलाबिया ने बताया कि विगत 31/01/2024 को अपर इण्डिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा चिकित्सालय से सेवानिवृत्ति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बृजमोहन को सेवानिवृत्ति के बाद तीसरा महीना जारी है, एक भी पैसा का भुगतान न होने से पेंशनर्स एवं उसका परिवार मंदिरों में नित्य बंटने वाले प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन यापन कर रहा है तथा इसी अस्पताल में 28/01/2025 को दूसरा सफाई कर्मी मन्नूलाल भी सेवानिवृत्ति हो गया, उसको भी किसी प्रकार का भुगतान न कर मंदिर में प्रसाद वितरण की सलाह दे दी गई जो मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात अत्यंत शर्मनाक है।
बैठक में फोरम महामंत्री आनन्द अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशों के विपरीत पेंशनर्स के साथ यह व्यवहार कार्यालय की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का संकेत प्रतीत हो रहा है आनंद अवस्थी ने बताया कि ओईएफ पैराशूट फैक्ट्री में विगत 2009 से लंबित ओवर टाइम भत्ता अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण केन्द्रीय पेंशनर्स अत्यन्त आक्रोशित हैं इसीलिए केन्द्रीय पेंशनर्स एवं हैलट के राजकीय पेंशनर्स को ओवर टाइम भत्ता तथा पेंशन का भुगतान नहीं किया तो सभी कानपुर नगर के केन्द्रीय एवं राजकीय पेंशनर्स होली का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में आनंद अवस्थी, बीएल गुलाबिया, सत्य नारायन, एके निगम, आरपी श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्र, ताराचन्द्र, रविन्द्र कुमार मधुर, वी.पी. श्रीवास्तव, सुभाष भाटिया, दिनेश चन्द्र, ए.एस. राठौर, एनके दुबे, आरपी वर्मा, वीपी श्रीवास्तव आरके वर्मा, शिवशंकर, एस आर वर्मा, के के श्रीवास्तव, आरपी एस शुक्ला, अजीत मिश्रा. रामसब चौहान समेत सैंकड़ों पेशनर्स उपस्थित थे।