
सुल्तानपुर। प्रयागराज महाकुंभ स्नान व अयोध्या दर्शन के लिए आए हुए हजारों श्रद्धालुओं की वाराणसी- सुल्तानपुर हाइवे पर मौनी अमावस्या स्नान के बाद से भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे में जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा निःस्वार्थ सेवा में श्रद्धालुओं के खाने पीने की व्यवस्था किया जा रहा है।






लंभुआ बेदूपारा के पास शिवनगर वासियों द्वारा लाइ, चना व पानी की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है। तो वहीं सर्वोदय नगर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।