
बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित एक गल्ला व्यापारी के दुकान से दिनदहाड़े असलहाधारी बदमाशों ने 2 लाख 98 रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी पंकज कुमार शुक्ला नाम के व्यापारी जो की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित पॉलिटेक्निक चौराहे के पास धान, गेहूं सहित अन्य अनाज के खरीद का व्यापार करते हैं। उन्होंने अपना एक ऑफिस पॉलिटेक्निक चौराहे पर बाबा ढाबा के पास बना रखा है।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वहां काम करने वाला अनमोल चौधरी मौजूद था तभी एक पल्सर बाइक पर सवार हो कर दो लोगों पहुँचे और गल्ला व्यापारी के ऑफिस में गए ऑफिस में बैठे अनमोल से बातचीत करते हुए अचानक एक बदमाश ने दुकान में अनमोल पर तमंचा तथा दूसरे बदमाश ने पिस्टल सटा दिया और काउंटर में रखा 2 लाख 98 हजार रुपया निकाल लिया। ऑफिस के कुछ दूर पर दुकान के मालिक पंकज शुक्ला कुछ दूरी पर अनाज की तौल करा रहे थे। अनमोल ने पंकज को दो लोगो के अनाज बेचने की जानकरी पहले ही दिया था। पंकज शुक्ला ने दुकान में काम करने वाले दो लोगों को ऑफिस पर भेजा। दोनों कर्मचारियों के ऑफिस पहुँचते ही उनका बदमाशों से आमना सामना हो गया। दोनों कर्मियों ने भाग रहे एक बदमाश से 315 बोर का कट्टा और मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरे बदमाश ने उन्हें बंदूक को दिखाते हुए अपने साथी के साथ बाइक पर सवार हो कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुरानी बस्ती पुलिस के साथ अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। वही इस संबंध में एसपी अभिनंदन ने बताया घटना के सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा