
– के.के. मिश्रा, संवाददाता
संत कबीर नगर। जनपद संतकबीरनगर में प्रेम संबंध के दौरान हुई एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती ने कथित रूप से अपने प्रेमी पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। गांव निवासी विकास (काल्पनिक नाम) का उसी गांव की एक युवती से पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात युवती ने युवक को फोन कर अपने घर बुलाया। रात में जब विकास अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचा, तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने कथित रूप से धारदार हथियार से युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
रक्तस्राव की स्थिति में युवक किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुँचा। परिजनों ने स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्हें पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी या विशेष कार्रवाई की पुष्टि नहीं हो सकी है।