
लखनऊ। अमेरिका के लॉस एंजेलेस से निकली ग्लोबल फैशन ब्रांड ज्यूसी कुट्योर ने भारत में अपने पहले एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरुआत नवाबी नगरी लखनऊ से की है। फीनिक्स पलासियो मॉल में खुले इस स्टोर के जरिए ब्रांड ने देश के फैशनप्रेमियों को अपनी बोल्ड और ग्लैमरस पहचान से रूबरू कराया है।
स्टोर का उद्घाटन एक शानदार फैशन शो और वाइन एंड चीज़ इवेंट के साथ हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख फैशन इंफ्लुएंसर, सोशल मीडिया स्टार्स और लोकल सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए। इस मौके पर शहर का फैशन सर्कल इंटरनेशनल स्टाइल की झलकियों से सराबोर रहा।
ज्यूसी कुट्योर का यह स्टोर खासतौर पर फैशन-फॉरवर्ड उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यहां वेलोर सूट्स, लिंजरी, हैंडबैग्स, हेयर एक्सेसरीज़, लगेज और अन्य लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नबेंदु चक्रवर्ती ने इस मौके पर कहा, “भारत की रॉयल तहज़ीब वाले शहर लखनऊ में ज्यूसी कुट्योर की शुरुआत हमारे लिए गर्व का विषय है। यह लॉन्च हमारी उस रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत हम अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भारतीय ग्राहकों तक ला रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि ज्यूसी कुट्योर की यह एंट्री ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड और ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के सहयोग से हुई है। इससे पहले ब्रांड की पहचान भारत में चित्रांगदा सिंह और अलाना पांडे जैसी हस्तियों के साथ हुए सहयोग और हाउसफुल 5 शोकेस से बनी थी, जिसने ब्रांड की प्रीमियम और ग्लैमरस अपील को भारतीय दर्शकों के बीच और मजबूत किया।