लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने जनता के सहयोग से एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला से मोबाइल फोन और नकदी छीनी थी, जिसे जनता और महिला के बेटों ने मिलकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और नकदी बरामद की है।
14 सितंबर, 2025 को सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस को नूरजहाँ नाम की महिला से एक लिखित शिकायत मिली। महिला ने बताया कि वह अपना काम खत्म करके घर लौट रही थी। रास्ते में उनके बेटे का फोन आया और वह बात करते हुए जा रही थीं।
इसी दौरान, एक ई-रिक्शा चालक ने सेलिब्रिटी गार्डन के गेट के पास उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोबाइल के कवर में 3500 रुपये भी रखे हुए थे।महिला ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी एक कार चालक ने अपनी गाड़ी दौड़ाकर पीछा किया और शोर मचाया। आगे रास्ता बंद होने के कारण ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा छोड़कर भागने लगा। इसी दौरान, राहगीरों और महिला के बेटों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक सिंह (21 वर्ष), निवासी आशियाना, लखनऊ बताया।तलाशी लेने पर उसके पास से छीना गया मोबाइल और 3500 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी अभिषेक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 304/317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूछताछ में आरोपी अभिषेक, जो कि एक ऑटो ड्राइवर है, ने बताया कि वह मौका देखकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेता था और फिर उसे सस्ते दामों पर बेचकर अपने शौक पूरे करता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
