
बस्ती। जनपद में कंपनी बाग कटरा मार्ग – सड़क चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत आवास विकास मोड़ पर स्थित लगभग 30 वर्षों पुराना माँ काली मंदिर को प्रशासन और मंदिर समिति के आपसी समझौते के बाद शांतिपूर्वक हटा दिया गया। यह मंदिर वर्षों से स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है।
मूर्तियों का विधिवत स्थानांतरण:-
मंदिर में स्थापित माँ काली की दो प्रमुख प्रतिमाएं, जिन्हें हाथी स्वरूप प्रतिमाएं कहा जाता है, को विशेष सावधानी से हटाया गया और पास में ही निर्मित नवीन मंदिर में विधि-विधान से पुनः स्थापित किया गया। इस प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारियों, पुजारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
विकास के लिए भावनात्मक सहयोग
मंदिर को लेकर लोगों की भावनात्मक जुड़ाव के बावजूद, स्थानीय जनता ने विकास कार्य में सहयोग की भावना दिखाई। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे अब नए मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और आस्था की यह परंपरा वहीं से आगे बढ़ेगी।
प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच समझौता
सड़क चौड़ीकरण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिर समिति से संवाद स्थापित किया, जिसके परिणामस्वरूप सौहार्दपूर्ण समाधान निकला और मंदिर को बिना किसी विवाद या विरोध के स्थानांतरित कर दिया गया।