
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड )। राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि मद से मनसा देवी पहुंच मार्ग तक हुई क्षति के पुनर्निर्माण के लिए करीब 94 लाख रुपए अवमुक्त हो गए हैं। हालांकि संपूर्ण धनराशि 156.48लाख की स्वीकृति मिली हैं। पहली किस्त में 60% धनराशि दे दी गई है। इसमें निर्देशित किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाएंगे। स्वीकृत धनराशि के संबंध में कई निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें कार्य पूर्ण करने से पूर्व इसके प्रमाण भी शासन को उपलब्ध कराने होंगे।
वहीं धनराशि व्यय करते समय बजट को मैन्युअल रिपोर्ट बनाकर शासन में उपलब्ध कराना होगा। शासन ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही है सामग्री के परीक्षण के लिए कार्य स्थल पर लैब का गठन भी किया है। निर्माण कार्य में रेत, बजरी, स्टोन, पीवीसी पाइप, सीमेंट, स्टील व अन्य का मानक भी लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।