
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल के तत्वदान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मरे लोगों और उत्तराखंड के केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश में मरे श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मंगलवार की शाम को महाकाल भक्त मंडल के सदस्य नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने एक शोक सभा का आयोजन किया शोक सभा में गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मरे लोगों और उत्तराखंड के केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर क्रैश में मरे श्रद्धालुओं की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और ईश्वर से यह भी प्रार्थना की गई कि भगवान के परिवार जनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक सभा में पंडित भोला शंकर शास्त्री, सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, चित्रांश बिश्नोई, आयुष्मान चंद्रा, तरुण प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, पंकज शर्मा, रंजन राजपूत, कुलदीप बिश्नोई, ऋषभ, प्रदीप, आशुतोष, मयंक, प्रिंस, कमल, रुद्राक्ष, आदित्य, आकाश भटनागर, अमित चौहान, सागर कुमार आदि रहे।