
बस्ती। वैश्य समाज के आराध्य परम पूज्य महर्षि कश्यप जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा इस वर्ष भी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा 28 अगस्त 2025, दिन- वृहस्पतिवार को अपराह्न 2 बजे मारवाड़ी मंदिर पाण्डेय बाजार से प्रारंभ होकर गांधीनगर स्थित हनुमानगढ़ी तक जाएगी।
शोभा यात्रा में महर्षि कश्यप जी की भव्य झांकी, ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय वातावरण के बीच निकाली जाएगी। इसमें अग्रवाल, जायसवाल, अग्रहरि, साहू, मद्धेशिया, बरनवाल, भोजवाल, मोदनवाल, चौरसिया, स्वर्णकार, रौनियार, कमलापुरी, केसरवानी, कसौधन, दोसर वैश्य, अयोध्यावासी सहित विभिन्न संवर्गों के लोग शामिल होंगे।
आयोजकों ने वैश्य समाज से अपील की है कि प्रत्येक घर से एक व्यक्ति इस शोभा यात्रा में अनिवार्य रूप से शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में किया जा रहा है।