हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में परिवहन विभाग ने गुरुवार को शहर की उन दुकानों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया, जहाँ वाहनों के अवैध और प्रतिबंधित उपकरण बेचे जा रहे थे। कार्रवाई देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
परिवहन विभाग की टीम ने लगभग नौ दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई दुकानों पर प्रेशर हॉर्न, मल्टी-टोन हूटर, ब्लैक फिल्म, अनधिकृत एलईडी स्टोब लाइट और फैंसी नंबर प्लेट जैसी गैर-अनुमोदित और प्रतिबंधित सामग्री बेची जाती मिली। अधिकारियों ने मौके पर ही इन वस्तुओं का भौतिक सत्यापन कर दुकानदारों को भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी।
अभियान का नेतृत्व एआरटीओ (प्रशासन) निखिल शर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा, तथा टीटीओ मुकेश भारतीय और टीटीओ वरुणा सैनी ने किया।
सहायक परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने कहा कि ऐसे उपकरण सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। प्रेशर हॉर्न और हूटर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाते हैं। ब्लैक फिल्म और अनधिकृत एलईडी लाइटें वाहन की दृश्यता और पहचान को प्रभावित करती हैं। फैंसी नंबर प्लेट विधिक प्रावधानों के विरुद्ध हैं और ट्रैफिक प्रवर्तन को कमजोर करती हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध वाहन उपकरणों की बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे केवल अनुमोदित व मानक अनुरूप उपकरणों का ही प्रयोग करें, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
