
सुल्तानपुर। जनपद में लंभुआ विकासखंड के जमखुरी गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंच कर मण्डलायुक्त गौरव दयाल शर्मा ने समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, जल जीवन मिशन समेत विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा की।


इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के उपरांत मण्डलायुक्त ने नवनिर्मित अमृत सरोवर एवं पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, आईएएस गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त), एसडीएम लंभुआ मंजुल मयंक, बीडीओ आलोक वर्मा सहित तहसील और जिले के अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।