लालगंज, प्रतापगढ़। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन को तमंचा तानकर बैग में रखा चालीस हजार कैश दिनदहाड़े लूटकर भाग निकले। पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना से हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर व जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय भी आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचे। उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर में केपी इंसान फिलिंग पेट्रोल पम्प है। पम्प के संचालन शेर बहादुर सिंह इंसान पुत्र
भवानीशंकर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक सफेद अपाचे पर बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक आ धमके। बदमाशों ने पम्प पर मौजूद सेल्समैन अर्जुन केवट के सिर में तमंचा लगाकर बैग में रखा उन्तालिस हजार छः सौ सतासी रूपये लूटकर रेहुआ लालगंज रोड की तरफ भाग निकले।
जानकारी मिलने पर पम्प संचालक भी वहां पहुंचे। पेट्रोल पम्प पर लूट की दिनदहाडे घटना की जानकारी बाजार में हुई तो बडी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकटठा हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व सीओ रामसूरत सोनकर भी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने उदयपुर एसओ राधेबाबू को कर्रा करते हुए घटना के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी के कडे निर्देश दिये हैं।
