राकेश कुमार की रिपोर्ट।
कानपुर। कानपुर में चलती स्लीपर बस में भीषण आग लगने से चलती बस में अचानक धुआं उठा देखते ही देखते बस आग का गोला बन गयी। बस में लगभग 43 यात्री सवार थे बस के अन्दर बैठे यात्रियों को जब पता चला कि बस में आग लग गई है तो चीख-पुकार मच गई। पुरुष यात्री किसी तरह कूदकर नीचे उतरे, लेकिन महिलाएं और बच्चे फंस गए। ड्राइवर-कंडक्टर भी भाग गए रामा देवी चौराहे पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे। धू-धू कर जल रही बस में जान की परवाह किए बगैर दो सिपाही चढ़ गए। तब तक बस की छत से लपटें तेज हो चुकी थीं। कुछ महिला यात्री अपना सामान उठाने लगीं। दोनों कॉन्स्टेबल चिल्लाए- सामान छोड़ दो आग तेज हो रही है।
इसके बाद दोनों कॉन्स्टेबलों ने एक-एक यात्री को बाहर निकाला। कॉन्स्टेबल बोले- अगर 2 मिनट भी हम देरी से पहुंचते तो 4-5 लोगों की मौत हो सकती थी। वे जिंदा जल जाते। लेकिन समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।पलक ट्रैवल्स की बस दिल्ली से बनारस जा रही थी। आग कैसे लगी यह क्लियर नहीं हो पाया है। यात्रियों का दावा है कि बस के ऊपर रखे सामान की वजह से आग लगी। सामान क्या था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंदर यात्री फंस गए। आग की लपटें बस के गेट तक आ रही थीं। कोई बाहर नहीं आ पा रहा था। उधर, हादसे की वजह से हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर का भीषण जाम लग गया। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे रामदेवी चौराहा से 200 मीटर दूर फ्लाईओवर पर हुआ।
