
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने भारत समाचार चैनल की एक खबर को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि बीएसपी न तो भाजपा के एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और न ही कांग्रेस के इंडिया गठबंधन में शामिल है। पार्टी अपनी स्वतंत्र नीतियों और अंबेडकरवादी विचारधारा पर चलती है, और किसी भी जातिवादी गठबंधन का हिस्सा नहीं है।
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए कहा कि भारत समाचार ने अपने यूट्यूब चैनल पर “बीजेपी के साथ आ गयीं मायावती, कर दिया बड़ा ऐलान?” जैसे भ्रामक और तथ्यहीन शीर्षक से वीडियो प्रसारित किया, जबकि खबर के भीतर ऐसा कोई तथ्य नहीं है। उन्होंने इसे बीएसपी की छवि धूमिल करने और पार्टी को चुनावी नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय और घिनौना प्रयास है, जिसके लिए भारत समाचार को माफी मांगनी चाहिए। मायावती ने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया संस्थान, खासकर दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के खिलाफ जातिवादी मानसिकता के साथ बीएसपी को निशाना बनाते हैं।
बीएसपी सुप्रीमो ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे षड्यंत्रों से सावधान रहें और किसी भी बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि पार्टी अंबेडकरवादी सिद्धांतों पर अडिग है और हमेशा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलेगी।गौरतलब है कि बीएसपी लंबे समय से किसी भी गठबंधन से दूरी बनाए हुए है और आगामी चुनावों में भी अकेले उतरने की रणनीति पर कायम है।