
•कलेक्ट्रेट पहुंचकर की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश।
सुल्तानपुर। शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित नायिका मेगा इवेंट में जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की एमबीए छात्रा हर्षिता तिवारी को सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया।
सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में हर्षिता तिवारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके लिए गर्व का विषय है और वह भविष्य में आईएएस बनकर जिले और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। डीएम कुमार हर्ष ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत यह पहल बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।
उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजनों से जनपद की अन्य बालिकाएं भी प्रेरणा लेंगी। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. दीपा सिंह, जिला मिशन समन्वयक रेखा गुप्ता, जेंडर स्पेशलिस्ट संतोष पाल, सरोज यादव (हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।