प्रयागराज। प्रयागराज में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर जोगिंदर सिंह और जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
पप्पू सिंह मामले में दोषी लोगों को जल्द सजा मिले, पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। पत्रकारों के विवाद में जल्द निपटारा हो। मृतक पप्पू सिंह के परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता मिले। उनके बच्चों के भविष्य के लिए मदद मिले।
जिलाधिकारी ने कई सहायता और बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह पुलिस कमिश्नर ने दोषी लोगों को जल्द सजा दिलाने की भी बात कही। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपाय करने का निर्देश भी तत्काल दिया है।
