•पुलिस लाइन में 9.30 बजे मुख्य कार्यक्रम, प्रभात फेरी, मार्चपास्ट व सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा तय।
बस्ती। गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य कार्यक्रम 9.30 बजे पुलिस लाईन में आयोजित किया जायेंगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों को जो दिशा निर्देश दिये गये हैं, उसे ससमय क्रियान्वित करायें।
प्रातः 7 बजे से स्टेडियम ग्राउण्ड में मध्य गति से दौड़ का आयोजन किया गया है। प्रातः 8 बजे से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। प्रातः 08.30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डा रोहण, राष्ट्रगान के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जायेंगा। सभी तहसीलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेंगा। ग्राम पैड़ा में शहीद स्मारक स्थल पर मेला एवं ध्वजारोहण का आयोजन, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फल एवं मिष्ठान आदि का वितरण, जिला कारागार में विचार गोष्ठी, फल एवं मिष्ठान आदि का वितरण, नगर बाजार खास स्थित स्मारक स्थल पर मेला एवं ध्वजारोहण व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा।
26 जनवरी को सभी शैक्षिक संस्थाओं में प्रातः 10.00 बजे से झण्डारोहण किया जायेंगा। अपरान्ह 2 बजे से किसान डिग्री कालेज से मार्चपास्ट के साथ सचल वाहन पर झाकियॉ निकाली जायेंगी, जो जीआईसी. ग्राउण्ड में समाप्त होगी। 2.30 बजे से राजकीय कन्या इण्टर कालेज में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।
उन्होेंने कहा कि नगर के सभी महापुरूषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा 09.00 बजे से किया जायेंगा।
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बाल विवाह रोकने के हर संभव प्रयास करें।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, फूलचन्द श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव निगम, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक, ईओ नगर पालिका अंगद गुप्ता, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीआईओएस संजय सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, सरदार जगवीर सिंह, रामकृष्ण लाल जगमग, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश शर्मा, जीशान हैदर रिजवी, आशुतोष नारायण मिश्रा, प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून, कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा विभागीय अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
