रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। पंचायत सहायकों ने एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे से अलग होने की मांग की है, पंचायत सहायकों ने कई कारण भी गिनाए हैं, उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय में वह अकेले कार्यरत हैं, फील्ड में जाने से सचिवालय का काम रुक जाएगा। पंचायत सहायकों ने एक ज्ञापन भी बीडीओ नजीबाबाद दीपक तेवतिया को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि लेखपालों का कार्य पंचायत सहायकों से कराया जा रहा है, इस कार्य से उन्हें मुक्त किया जाए।
शुक्रवार को तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के पंचायत सहायक बड़ी संख्या में ब्लॉक परिसर में पहुंचे, जहा उन्होंने बीडीओ दीपक तेवतिया से मुलाकात की। पंचायत सहायकों ने कहा कि एग्रीस्टैक क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जिसे जबरन पंचायत सहायकों पर थोपा जा रहा है, पंचायत सहायक जंगल व खेतों में नहीं जा सकते, वहा जंगली जानवरों का भी खतरा है, पंचायत सहायकों ने सर्वे के कार्य को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर बताया और इसे असंवैधानिक करार देते हुए इससे मुक्त किए जाने की मांग की।
पंचायतों सहायकों ने यह भी कहा कि पहले हमसे आयुष्मान कार्ड बनाए उसके पांच रूपये रखे लेकिन आज तो वो भी नहीं मिले। इसी के साथ एक ज्ञापन भी बीडीओ को सौंपा। जिसमें कहा कि महिलाओं को सर्वे करते समय असुरक्षा एवं अनहोनी की आशंका है। पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय का एकमात्र कर्मचारी है जिसके फील्ड में जाने से सचिवालय का संचालन बाधित होता है, पंचायत सहायको ने आपत्तियों को स्पष्ट करते हुए सर्वे में भाग न लेने की घोषणा की।
इसके अलावा ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पंचायत सहायकों का छह हजार मानदेय है, जिसमे गुजरा नहीं हो रहा है जिसे बढ़ाया जाए।
ज्ञापन देने वालो में सुशील कुमार, विवेक, कुलवीर सिंह, फ़ज़ीला अली हसन, मोनिका सिंह, सूफिया खानम, फरहीन अंजुम, आसिफ, अंजलि, विशाल, महजबी, तनु, गुल मौहम्मद, मनीषा, प्रीति, ज्योति, सोनम, कामिनी, शहजाद, पुष्पेंद्र आदि बड़ी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।
उधर पंचायत सहायकों ने एक ज्ञापन एसडीएम, तहसीलदार को भी देने की बात कही।
