
सुल्तानपुर। कटका क्लब ने सोशल मीडिया पर निरंतर उत्तर प्रदेश में चल रही ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही कि मांग की।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जनपद इटावा के अंदर में बीते दिनों श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक के साथ हुई अभद्रता के लिए हम सभी और हम आम जनमानस विरोध कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर बीते दिनों से ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक शब्दों का प्रोग्राम किया जा रहा है। जिसका संस्था विरोध करती हैं और कड़ी कार्यवाही कि मांग करती हैं।
इस मौके पर एडवोकेट वेदांग त्रिपाठी ने बताया कि ब्राह्मण समाज के बीच अपनी जाति छुपाकर जाना, वहां के महिलाओं के साथ अभद्रता करना जो बेहद दुख है लेकिन सुल्तानपुर में ही नहीं उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे ब्राह्मण समाज में काफी रोष है। इसी संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।
इस मौके पर एडवोकेट विमल कुमार दुबे, आई. टी. सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र, विनय त्रिपाठी, प्रज्वल मिश्र, रितिक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।