
बस्ती। श्रावण मास में सनातन परंपरा और श्रद्धालु कांवड़ियों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मदिरा, मांस और मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
जिला संरक्षक प्रमोद पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी तथा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष स्नेह पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 12 जुलाई से श्रावण मास की समाप्ति तक अयोध्या धाम से भद्रेश्वरनाथ धाम तक जाने वाले मार्ग के दोनों ओर 500 मीटर की परिधि में स्थित मांस, मछली और शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद किया जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि श्रावण मास के दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या से कांवड़ लेकर बस्ती आते हैं, ऐसे में उनकी आस्था का सम्मान करते हुए उक्त दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वशिष्ठ मुनि, शिवेश, अजय कुमार, सोनू चौहान, ऋषभ शुक्ला, विनोद निषाद, अनिल कुमार, राज प्रकाश शुक्ल, हरेंद्र सिंह, अनुराग शुक्ला, राजू चौहान, अमरदीप चौधरी, अमित सिंह, धर्मेंद्र कुमार, गीता देवी, चंद्रावती देवी, मुराती देवी, गीता रानी, सुमिरता, मालती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।