
— संवाददाता, के. के. मिश्रा।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद से बांसी के बीच बन रही नई रेलवे लाइन एक ओर जहां क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर यह परियोजना स्थानीय ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। ग्राम देवा पार के ग्रामीणों ने बीते दिवस ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि देवापार से बारी गांव होते हुए भदाह चौराहे तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर रेलवे लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन गाटा संख्या 132 और 138 के पास अंडरपास नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट जाएगा। इससे देवापार, नाऊडाढ़, सातवां, भुअर, बंधवा, छाछापार समेत लगभग 20,000 की आबादी प्रभावित होगी।
ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि संपर्क मार्ग टूट जाने से न केवल कृषि कार्य बाधित होंगे, बल्कि भदाह चौराहे स्थित स्कूल, बैंक और बाजार तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। बरसात के समय बिना अंडरपास और जल निकासी की व्यवस्था के इन गांवों में बाढ़ और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाएगी।
ग्रामीणों की मांग है कि गाटा संख्या 132 और 138 के पास अंडरपास और पुलिया का निर्माण कराया जाए, जिससे आवागमन सुगम हो और विकास के साथ-साथ जनहित भी सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामछैल चौधरी, अशोक चौधरी, श्यामलाल चौधरी, जयपुर चौधरी, लालजी, दीनानाथ, रामनाथ, प्रेमचंद, धीरज, साथु शरण, विशाल, राजकुमार, जयप्रकाश समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।