
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी ने एक पूरे परिवार को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले में रहने वाले शीलू रैकवार की पत्नी आराधना को गेम की ऐसी लत लगी कि वह न सिर्फ अपने पति और बच्चे से दूर हो गई, बल्कि एक 900 किलोमीटर दूर लुधियाना के युवक शिवम के प्रेमजाल में फंस गई।
ऑनलाइन गेम से शुरू हुई कहानी, डरावने अंजाम तक पहुंची : वर्ष 2022 में शादी के बाद आराधना को PUBG खेलने की लत लग गई। गेम के जरिए उसकी पहचान शिवम से हुई और फिर दोनों में प्रेम संबंध बन गए। शीलू दिनभर मिठाई की दुकान पर काम करता था, वहीं आराधना घर पर गेम खेलती रहती थी। धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बना ली और जानबूझकर झगड़े करने लगी।
पति को मिली खौफनाक धमकी: स्थिति तब और बिगड़ गई जब आराधना ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को पीटकर पति को झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की। शीलू ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी को समझाना चाहा, तो आराधना ने उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दे डाली।
900 किमी दूर से प्रेमी पहुंचा घर:- कुछ ही दिनों बाद आराधना का प्रेमी शिवम पंजाब से सीधे महोबा आ पहुंचा और उसके घर पर जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शिवम को शांतिभंग में चालान किया। मगर आराधना ने अपने पति और मासूम बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ जाने का फैसला कर लिया।
पति ने बचाई जान, रखा बेटे को अपने पास:- पत्नी की धमकियों और बर्ताव से परेशान शीलू ने अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आराधना को प्रेमी संग जाने दिया। उसने कहा कि वह अब अपने मासूम बेटे के साथ ही जीवन बिताएगा।