
बिजनौर। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वलेजा एडवोकेट ने बिजनौर निवासी सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में वकालत का व्यवसाय कर रहे मोहम्मद आसिम एडवोकेट को संगठन के प्रति निष्ठा एवं कार्य कुशलता को देखते हुए तथा उनके पद उन्नति करते हुए दिल्ली प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने नव मनोनीत दिल्ली प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिम से आशा व्यक्त की है कि वह अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे व संगठन से अधिक से अधिक अधिवक्ता जोड़कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असीम एडवोकेट ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी।