आजमगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक बैठक आज, 14 दिसंबर, रविवार, को कुंवर सिंह उद्यान, आजमगढ़ में जिलाध्यक्ष दुर्गा राय की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले भर के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन की मजबूती तथा विस्तार पर गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक में हुए महत्वपूर्ण कार्य:नए सदस्यों का नामांकन: महासंघ में शामिल होने के इच्छुक पत्रकारों ने नए सदस्यता फॉर्म भरे, जिससे ज़मीनी स्तर पर संगठन का विस्तार हुआ।सदस्यता नवीनीकरण: पुराने और वर्तमान सदस्यों के लिए सदस्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया भी पूरी की गई।तहसील कार्यकारिणीयों का गठन: संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न तहसीलों के लिए नई कार्यकारिणीयों का विधिवत गठन किया गया।
जिलाध्यक्ष दुर्गा राय ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने और संगठन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और महासंघ के हित में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक के अंत में, सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। उपस्थित सदस्य:इस महत्वपूर्ण बैठक में विशिष्ट रूप से शिव गोविन्द उपाध्याय, संदीप उपध्याय, प्रांतीय संरक्षक राम चंद्र राय,राजेश गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, रिया सोनी, कन्हैया सेठ, प्रदीप अंगुरीया, ओम प्रकाश सिंह, रमेश चंद यादव, झपशू गोंड अध्यक्ष निज़ामबाद, राम भवन विश्वकर्मा बुढ़न पुर तहशील अध्यक्ष, मंतराज यादव तहसील अध्यक्ष सदर, लाल कृष्ण दूबे महामंत्री सदर, सुरेश चंद यादव, प्रेम शंकर सिंह, विवेक कुमार पाण्डेय प्रभारी फूलपुर, पंकज कुमार प्रभारी लालगंज,कृष्ण मणी शुक्ला, आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे अन्य तहसीलों और जिला कार्यकारिणी की घोषणा दो दिन बाद की जाएगी।संचालन सुरेश चंद यादव जी ने किया,
