बस्ती। पुरानी बस्ती स्थित सिंधी धर्मशाला में श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रेड क्रॉस सोसायटी और सिंधी समाज के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, आरबीएस और लिपिड प्रोफाइल की जांच की गई। इसके अलावा बीएमआई, बीएमडी, पीएफटी और एचबीए-1सी टेस्ट भी किए गए।
रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद चौधरी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर वृद्धजनों और आम लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने लोगों से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की। डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सिंधी समाज को झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर शिखर सावलानी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, डॉ. प्रमोद चौधरी, डॉ. एल.के. पाण्डेय और सेवा ब्लड बैंक के मनीष सिंह को सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्येंद्र दुबे और नरेश सड़ाना का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा अभिषेक श्रीवास्तव, रविकांत, आकाश अग्रहरि, विनय द्विवेदी, अजीत सिंह, शुभम तिवारी और प्रशांत चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
