
बरेली। जनपद में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में अचानक आग लगने से भीषण विस्फोट हुए, जिसमें 350 से अधिक सिलिंडर फट गए। इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि धमाकों की आवाज और आग की लपटें देखकर ऐसा लगा जैसे ज्वालामुखी फट गया हो।

कैसे हुआ हादसा?
गैस एजेंसी के चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला के अनुसार, गोदाम में सिलिंडर से भरा ट्रक अनलोडिंग के लिए खड़ा था। दोपहर करीब 12 बजे ट्रक के बोनट में आग लग गई। चौकीदार और ट्रक चालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो वे भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। कुछ ही देर बाद ट्रक में रखा एक सिलिंडर फट गया, जिससे आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सिलिंडर एक-एक कर फटते रहे और धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। बता दें कि जिस गैस एजेंसी गोदाम में आग लगी है, वह सोमवार को बंद रहती है और आबादी से काफी दूर है। जब गोदाम पर यह हादसा हुआ तब चौकीदार और ट्रक चालक ही थे। जिससे जनहानि होने से बच गई।

आसपास के गांवों में दहशत
लगातार हो रहे धमाकों के कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। विस्फोट के कारण सिलिंडर के टुकड़े 500 मीटर तक दूर खेतों में जाकर गिरे। ग्रामीणों ने घटना के वीडियो मोबाइल में कैद कर लिए।
दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। धमाकों की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई, क्योंकि गोदाम आबादी से काफी दूर था। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
गैस एजेंसी पर प्रशासन की नजर
इस घटना के बाद प्रशासन गैस एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। आग लगने की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के विस्फोट से बड़ा हादसा हो सकता था, इसलिए गैस एजेंसियों के गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त नियम बनाए जाने चाहिए।