•20 मीटर तक बिखरीं पड़ी रही लाशें, दर्दनाक मंजर को देख दहल उठे लोग।
•पलभर में गाड़ियों में लगी आग, दोनों गड़ियां जलकर हुई राख, सीएम ने जताया दुःख।
)लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। लपटें 5 किमी दूर तक दिखाई दे रही थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार उछलकर 20 मीटर दूर तक जा गिरे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गईं। मृतकों में वैगनआर सवार महिला और उसके 4 बच्चे हैं, जबकि भाई घायल है।
वहीं ब्रेजा कार सवार घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह खींचकर 5 लोगों को बचाया। घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती करवाया गया है। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के डीह कुड़वा गांव के पास माइल स्टोन 51.6 पर हुआ। यह राजधानी लखनऊ से 59 किमी की दूरी पर है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई थीं।
हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों कारों को एक्सप्रेस-वे से हटवाया। हादसा कैसे हुआ और आग किन परिस्थितियों में लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है। ब्रेजा कार दिल्ली और वैगनआर गाजियाबाद के नंबर पर रजिस्टर्ड है।
इस घटना के चश्मदीद कुड़वा डीह गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने बताया हादसा मेरी आंखों के सामने हुआ है। हम लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे वैगनआर कार (यूपी 14 सीबी 2088) एक्सप्रेस-वे पर खड़ी थी। उसका बोनट खुला हुआ था। एक महिला और पुरुष गाड़ी के आगे खड़े हुए थे। तीन बच्चे कार के अदंर पानी पी रहे थे। तभी आजमगढ़ की ओर जा रही ब्रेज़ा कार (डीएल 3 सीसी जेड 5826) ने पीछे से वैगनआर को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर होते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, वैगनआर कार में आग लग गई। उसकी लपटों ने ब्रेजा कार को भी चपेट में ले लिया। राहगीर भी मदद के लिए दौड़े।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी भी पहुंच गए। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि वैगनआर कार खड़ी हुई थी। उसका बोनट खुला हुआ था। कार में तीन बच्चे पानी पी रहे थे। जबकि महिला और पुरुष गाड़ी के आगे खड़े थे। तभी अचानक पीछे से आई ब्रेजा ने कार उसमें टक्कर मार दी।
वैगनआर सवार मां, 3 बेटियों और बेटे की मौत
हादसे में वैगनआर में सवार चांदनी उर्फ गुलफ्सा (30) पत्नी जावेद निवासी गांव फूलपुर घोसी, जिला मऊ और उनकी तीन बेटियां इस्मा (4), इलमा (6) और समरीन (12), और बेटा जियान (10) की की मौत हो गई। जबकि गुलफ्शा का भाई जीशान पुत्र अब्दुल गफ्फार को लखनऊ रेफर किया गया है। ये परिवार मऊ से लखनऊ जा रहा था। जबकि ब्रेजा में सवार लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, जो आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। ब्रेजा मे सवार एक महिला दीप्ति पत्नी दीन दयाल को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी 4 लोगों को हल्की चोट आई है। वो भी उनके साथ लखनऊ भेजे गए हैं।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मौतों पर दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।
