
मेरठ। दादरी प्रकरण में जेल में बंद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवींद्र भाटी समेत 22 लोगों से मिलने आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर बृहस्पतिवार को मेरठ जेल पहुंचे। जेल में पार्टी पदाधिकारी अन्य लोगों से मुलाकात के बाद सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि सात दिनों में यदि मुकदमे वापस कर जेल गए लोगों की रिहाई नहीं हुई, तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा।
इससे पहले सांसद चंद्रशेखर का काफिला सहारनपुर के छुटमलपुर से चलकर मुजफ्फरनगर होता हुआ मेरठ के सिवाया टोल पर पहुंचा। पुलिस ने केवल सांसद समेत पांच गाड़ियों को मेरठ के लिए जाने दिया, बाकी काफिले को वहीं रोक दिया।
चंद्रशेखर पांच गाड़ियों के साथ मेरठ जिला कारागार के पास पहुंचे तो यहां भारी मात्रा में पुलिस ने उनकी गाड़ियों को रोक लिया और पैदल ही उन्हें जेल जाने दिया। इस दौरान सांसद की एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से तीखी नोंकझोक भी हुई।
जिला कारागार के बाहर जेल अधीक्षक ने बाकी समर्थकों को रोक लिया। केवल चंद्रशेखर को ही जेल में बंद लोगों से मुलाकात के लिए जाने दिया। उनके सुरक्षा कर्मियों को भी जेल के बाहर ही रोक लिया गया। आसपा सांसद के मेरठ आगमन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।