
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय पेरामेडिकल विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन शिप्रा सभागार में किया गया। कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को जूनियर्स ने विदाई दी। इस दौरान गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
डायरेक्टर आईएनपीएस प्रो. आरके शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई लेकर जा रहे विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। मिस्टर फेयरवेल सत्या व मिस फेयरवेल प्रियांशी रही। प्रतियोगिता में हेमंत, पलक व भूमिका विजयी रही। सभी विजेताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सलोनी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।