बस्ती। बुधवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा और नगरपालिका के अधिकारियों के साथ वार्ड नम्बर 5 पिकौरा शिवगुलाम में निर्माणाधीन सी.सी. रोड का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अर्न्तगत मालवीय रोड से मोहित पाण्डेय के मकान तक 31 लाख रूपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। नेहा वर्मा ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाय।
कहा कि चरणबद्ध ढंग से वार्डो को विकसित किया जा रहा है जिससे पालिका क्षेत्र के नागरिकों को साफ सफाई, सम्पर्क मार्ग, प्रकाश व्यवस्था में कोई परेशानी न आने पाये।
निरीक्षण के दौरान सभासद विद्यावती सोनकर, महेन्द्र सोनकर, अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता, जेई अर्पित निगम, कमालू, नीरज त्रिपाठी, राजेश मिश्र, पवन वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, अभिलाष श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, विकास मिश्र के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
