बस्ती। मेरा युवा भारत विभाग द्वारा 27 से 30 अक्टूबर तक मनाये जा रहे ‘दीपावली विद माय भारत’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिला चिकित्सालय में रोगियोें की सेवा कर सहयोग किया गया। इसी कड़ी में व्यापार मण्डल के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाकर बाजार को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के साथ माय भारत स्वयंसेवकों ने कटेश्वर पार्क के निकट सफाई अभियान चलाकर लोगों को सफाई के साथ दीवाली मनाने को लेकर संदेश दिया।
कार्यक्रम संयोजक नेहरू युवा केंद्र(माई भारत) के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि माई भारत विभाग की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर स्वयंसेवकों ने बाजार सफाई अभियान, यातायात स्वयंसेवा और अस्पताल स्वयंसेवा के माध्यम से ‘दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम चलाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के साथ ही समाज के अनेक जागरूक लोगों, संगठनों ने योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुवर पाण्डेय, आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ल, शुभम पंत, ओम प्रकाश मिश्र, अरूण कुमार के साथ ही अनेक छात्र, समाजसेवी और माई भारत के स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।