
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। बरदहिया बाज़ार स्थित कल्पित हॉस्पिटल में आज से प्रारंभ हुआ महिला स्वास्थ्य को समर्पित “नारी शक्ति माह”। राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी द्वारा किया गया अभियान का शुभारंभ। इस अभियान के अंतर्गत जनपद में महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार यदि किसी महिला को किसी भी प्रकार की जांचों की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी चिकित्सालय में कम से कम दरों में उपलब्ध करायी जाएगी।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने अभियान का उदघाटन करते हुए कहा कि यह एक प्राइवेट चिकित्सालय द्वारा की गई ऐसी पहल सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से महिला सशक्तिकरण के अभियान को एक गई मिलेगी जिस से हम एक विकसित राष्ट्र होने का सपना जल्द से जल्द प्राप्त कर पाएंगे।
इस अवसर पर चिकित्सालय की निदेशिका डॉ सोनी सिंह ने बताया कि कल्पित हॉस्पिटल विगत तीन वर्षों से इस प्रकार के अभियान चलाया जा रहा है । महिला स्वस्थ्य रहे यही हमारी प्राथमिकता है एवं इस पूरे माह चलने वाले अभियान में हमारे विशेषज्ञ चिकित्सक जिनमे स्त्री रोग विभाग में डॉ हिमानी यादव, डॉ पूजा तिवारी व डॉ सुजाता एवं शिशु व बाल रोग विभाग के चिकित्सक डॉ सुमित एवं डॉ अभिनव द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा।
एक महिला, एक परिवार का केंद्र होती है, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वह कई बार अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो जाती हैं। कई बार चिकित्सकीय परामर्श लेने में झिझक भी महसूस करती हैं। ऐसे में इस अभियान के तहत हम निःशुल्क परामर्श व स्तन व सर्वाइकल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की प्राथमिक जांच करके, महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना चाहते हैं।
स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ हिमानी यादव ने बताया की गर्भावस्था में किस प्रकार एक महिला को विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है व इस दौरान कम से कम चार अल्ट्रासाउंड अत्यंत आवश्यक होते हैं । डॉ पूजा तिवारी ने बताया कि महिलाएं अक्सर विटामिन डी व कैल्शियम की कमी से जूझती रहती हैं , जिसकी वजह से उनको कमर में दर्द की समस्या रहती हैं। इसका पूर्ण रूप से निदान संभव है।
डॉ० सुजाता ने बताया कि रजोनिवृत्ति के बाद अक्सर महिलायें उच्च रक्तचाप, कमजोर हड्डियों और अवसाद का शिकार हो जाती हैं। ऐसे में हार्मोन्स, विटामिन डी व बोन मिनरल डेंसिटी की जांच जो इस अभियान के दौरान करायी जाएगी ससमय चिकित्सा में सहायक होंगे।