
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म लागू कर देश की कर व्यवस्था को नया स्वरूप प्रदान किया है। यह कदम न केवल व्यापार और उद्योग जगत के लिए सहूलियत भरा है, बल्कि आम जनमानस के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है।

मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल के निर्णय अनुसार अब तक लागू 4%, 5%, 12%, 18% और 28% की दरों को घटाकर दो प्रमुख दरों 5% और 18% में समाहित किया गया है।
आवश्यक वस्तुएँ एवं सेवाएँ 0% (शून्य कर) के दायरे में रखी गई हैं। दूध, ब्रेड, जीवन व स्वास्थ्य बीमा, जीवन रक्षक दवाइयाँ और कुछ मेडिकल उपकरण शून्य कर में शामिल किए गए हैं। 5% कर की श्रेणी में साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, बिस्कुट, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, कृषि उपकरण व सामान्य घरेलू सेवाएँ रखी गई हैं। 18% कर की श्रेणी में टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर और सामान्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।
वहीं लग्जरी और हानिकारक वस्तुएँ जैसे सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, शराब आदि को 40% कर के अंतर्गत रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इन सुधारों से हर वर्ग को लाभ होगा। आम घरों में उपयोग होने वाली वस्तुएँ सस्ती होंगी, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएँ सुलभ होंगी तथा छोटे व्यापारियों को जटिलताओं से राहत मिलेगी। यह कदम गरीब, मध्यमवर्ग और व्यापारियों के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण लाने वाला है।
पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने विपक्ष की भाषा न बोलने की नसीहत दी। हालांकि, पत्रकारों ने यह स्पष्ट किया कि सवाल पूछना पत्रकारिता का दायित्व है और उसका उत्तर देना मंत्री की जिम्मेदारी है।
प्रभारी मंत्री ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि प्रत्येक सुधार और योजना का केंद्र गरीब, किसान, महिला और व्यापारी हैं। जीएसटी सुधार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को और मजबूती प्रदान करता है।
इस अवसर पर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी, मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के माननीय अनिल त्रिपाठी, धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश सिंह चौहान, पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह के साथ-साथ रिसोर्सेस फॉर लेटेस्ट जैन जीएसटी रिफॉर्म अभियान के जिला संयोजक श्रवण अग्रहरि, जिला सहसंयोजक भूपेंद्र त्रिपाठी, संगीता वर्मा सहित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, डॉक्टर सतपाल पाल, दिनेश पांडे, अमर राय, जिला महामंत्री गणेश पांडे, विनोद पांडे, कौशलेंद्रपुर जिला मंत्री कपिल देव कनौजिया, अर्जुन चौधरी, अरुण सिंह, अनिल पांडे, हैप्पी राय, राजेंद्र प्रसाद, अनिरुद्ध निषाद, अशोक यादव साधु, जिला कार्यालय प्रमुख अमित श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।