
आजमगढ़। शाह आलम पुत्र आजम ग्राम अन्जान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी नूर आलम पुत्र आजम निवासी अन्जान शहीद थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी रोशन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, वादी के भाई नूर आलम का विवाह रोशन के संग करीब 13 वर्ष पहले हुआ था, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 261/2025 धारा 103(1)BNSबनाम नूर आलम पूत्र आजमनिवासी अन्जान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
विवेचना के क्रम में मंगलवार को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नूर आलम पुत्र आजम निवासी अन्जान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 40 वर्ष को शहीद पार्क अन्जान शहीद के पास नत्थुपुर गांव जाने वाले मार्ग के पास से समय 06.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 A ACT की बढ़ोतरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।