
बस्ती। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जूस सेंटरों पर ताजा जूस के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए मिलावटी जूस बेचने का मामला प्रकाश में आया है। ताज़ा मामला क्षेत्र के पचपेड़िया रोड का है जहां बुधवार शाम को पैकोलिया थाना क्षेत्र निवासी अनिल सिंह अपने दोस्त राजकुमार सिंह व दिनेश कुमार के साथ चौधरी जनरल स्टोर के सामने स्थित मंसूर जूस कार्नर पर अनार का जूस पीने गये थे। यहां जूस में किसी केमिकल का मिलावट किया जा रहा था।
उन्होंने जूस बनाने वाले लड़के को अनार जूस में कुछ केमिकल मिलाते हुए देखा तो इसके बारे में पूंछा। उसने बताया कि जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए विशेष प्रकार का केमिकल मिलाते हैं। उन्होंने इसका वीडियो बनाया और हाथ में लेकर देखा तो यह लाल रंग का गाढा केमिकल था। उन्होंने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होते देखकर उसका विरोध किया और पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी और थाने पर भी शिकायत दर्ज कराई है। तथा मिलावटी जूस बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया गया है कि कई दुकानों पर बिना किसी निगरानी के मिलावटी जूस बेचे जा रहे हैं, जिससे आम जनता में चिंता का माहौल है।
बता दें कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था। जहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में खुशी जूस कॉर्नर के मालिक आमिर खान अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को यूरिन मिक्स जूस पिलाते थे। खबर मिलते ही पूरे इलाके में गुस्से का माहौल हो गया था। स्थानीय लोगों ने जूस में यूरिन मिलाकर बेचने की सूचना पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी की दुकान से प्लास्टिक के कंटेनर में 1 लीटर यूरिन बरामद की गई थी।
आज के समय में शुद्ध आहार मिलना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि हर कोई अपने फायदे के लिए दूसरों की जान लेने पर तुला है। ऐसे देश में कैंसर, हृदय विकार, ब्रेन स्ट्रोक और मानवीय अंगो के विफल होने की तादाद अत्यधिक बढ़ गयी है। हर उम्र के लोगों में असामयिक मौत का आंकड़ा लगातार ऊंचाई छू रहा है और मनुष्य शारीरिक व मानसिक तौर पर कमजोर हो रहा है। इन समस्याओं की मुख्य कारणों में मिलावटखोरी एक प्रमुख कारण है।