बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस और एक बदमाश के बीच सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी सद्दाम के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल आरोपी सद्दाम गोंडा जिले के खोड़ारे का निवासी है। उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और खोखा बरामद किए गए हैं।
पुलिस की संयुक्त टीम रही शामिल मुठभेड़ के दौरान SOG टीम प्रभारी विकास यादव, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, थाना छावनी प्रभारी जनार्दन प्रसाद और सर्विलांस प्रभारी शेषनाथ यादव सहित पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही।
मुठभेड़ बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर बाँधा के पास हुई। कार्रवाई में स्वाट टीम के रमेश कुमार, किशन सिंह, अभिलाष सिंह और SOG टीम के मोहम्मद इरशाद, शिवम यादव और रमेश यादव शामिल रहे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
