•प्रयागराज के शख्स का दावा- रिवील किये नंबर पर आ रहे सैकड़ों कॉल।
•ना तो मैं कभी महाराष्ट्र गया ना ही वोटर आईडी से कोई मतलब।
प्रयागराज। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिल्ली में “वोट चोरी” के दावों को लेकर की गयी प्रेस वार्ता में साझा किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर 91619 18181 प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है। राहुल की प्रेस वार्ता के बाद उनके मोबाइल फोन पर आ रहे लगातार फोन से बेहद परेशान हैं।

मेजा तहसील की मेजा रोड पर ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं और लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं और जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।
उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 साल से यह मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं और पता नहीं कैसे राहुल गांधी ने मेरा नंबर अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में साझा कर दिया। अब मोबाइल मेरे लिए आफत बन गया है। राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में छह हजार से अधिक मतदाताओं के नाम ऑनलाइन काट दिए गए। इस प्रेसवार्ता में उन कुछ लोगों के मोबाइल नंबर साझा किए गए, जिनके नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर काट दिये गए हैं।
अंजनी का कहना है कि में पिछले 15 साल से इस मोबाइल नंबर को इस्तेमाल कर रहा हूं। मैं कई साल पहले महाराष्ट्र घूमने गया था, फिर कभी वहां जाना नहीं हुआ। इसके बावजूद मेरा मोबाइल नंबर, उन्होंने फर्जी वोटर के तौर पर दिखाया। मैं इस मामले में एफआईआर करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं बहुत परेशान हुआ हूं। मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगे हैं, मेरा नाम बिना मेरी जानकारी गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। मैं जहां से संबंध नहीं रखता, वहां मेरा नाम फर्जी वोटर के रूप में दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि कोई मुझे फर्जी बता रहा है, कोई धमका रहा है। मैं ऐसे फोन करने वालों से परेशान हो गया हूं। अंजनी ने बताया कि पुलिस के पोर्टल पर मैंने लिखित शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर कर चुका हूं।
अंजनी ने बताया कि उनका वोटर आईडी प्रयागराज का है। राहुल गांधी ने मेरा मोबाइल नंबर उन लोगों की लिस्ट में शामिल कर दिखाया, जिन्होंने अपना वोट हटवाने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन मैंने ऐसा कोई आवेदन नहीं किया। अंजनी ने हैरानी जताई कि राहुल गांधी ने उनका फ़ोन नंबर सार्वजनिक क्यों किया?
