
गोरखपुर। मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए गोरखपुर के कुछ पेट्रोल पंप बिना हेलमेट वाहन चालकों को खुलेआम पेट्रोल दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र सौंपकर इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि गोल्फ कोर्स, सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर ऑटो पेट्रोल पंप पर सुबह 11 बजे बिना हेलमेट तेल दिया जा रहा था।
मैनेजर ने पूछताछ पर कहा, “सारे आदेश माने तो पंप बंद करना पड़ेगा।” रत्नाकर सिंह ने वीडियो क्लिप के साथ जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायत दी और जिलाधिकारी के CUG नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भी सूचना दी। यह स्थिति मुख्यमंत्री के सड़क सुरक्षा निर्देशों और जिलाधिकारी के सूक्ष्म मार्गदर्शन का खुला उल्लंघन है। ऐसे पंपों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग उठी है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो।
यह मामला न केवल यातायात नियमों की अनदेखी दर्शाता है, बल्कि प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना का गंभीर उदाहरण है। जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि दोषी पंपों पर कड़ी कार्रवाई कर इस लापरवाही पर अंकुश लगाया जाए, ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिले और जनता में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।