
•इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर कस्बा में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर इसौली विधानसभा क्षेत्र के वलीपुर कस्बा स्थित खेल मैदान में वंचित शोषित जन जागरण महारैली का आयोजन किया गया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद भी इस कार्यक्रम में लगभग 11 हजार लोगों की भीड़ जुटी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने हाथ हिलाकर उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। मंच पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जनता से पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाई और चांदी का गदा भेंट किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलो का विशाल केक काटने की तैयारी की गई है। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान का हिस्सा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य जांच शिविर शामिल हैं।